Elvish Yadav and Maxtern Fight Video हुई वायरल, Elvish Yadav ने की Maxtern की पिटाई , क्या है ये पूरा मामला

Elvish Maxtern

Elvish Yadav and Maxtern Fight; आज की तारीख में Elvish Yadav सोशल मीडिया के एक जाने मने चहरे  मने जाते है Elvish Yadav BIG BOSS OTT 2 के विनर भी है यह अक्सर विवादों में बने रहते है | पिछले दो दिनों से फिर से चर्चा में बने हुए हैं इस बार उन्होंने अपने ही साथी यूट्यूब Maxtern को पीट डाला Maxtern का असल नाम Sagar Thakur है|  इस पूरे मामले का  Maxtern द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें साफ नजर आ रहा है Elvish Yadav Maxtern को काफी बेदर्दी से मार रहे हैं

Elvish Yadav and Maxtern Fight Video क्या है इस विडियो में
Maxtern द्वारा जारी के किए गए वीडियो में साफ नजर आता है Elvish Yadav दरवाजा खोलकर अंदर आते है Maxtern उठकर Elvish Yadav से हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं मगर Elvish Yadav बेधड़क उनको चाटा लगा देते हैं इसी बीच Maxtern भी एल्विस यादव पर झपटते हैं Elvish Yadav के साथ आए सात आठ लड़के Maxtern को पकड़ लेते हैं और Elvish Yadav Maxtern को पकड़ कर उनको अपने पैरों से मारने की कोशिश करने लगते हैं या वीडियो में नजर आ रहा है जिसकी वजह Maxtern के फेस पर चोट आ जाती है

Elvish Yadav and Maxtern Fight Video जाने क्या है पूरा मामला
6th March 2024 को एक चैरिटी मैच हुआ था जिसमें क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया था इसी मैच में Elvish Yadav और Munawar Faruqui भी अपनी अपनी टीमों की तरफ से खेल रहे थे| इस मैच में Munawar Faruqui और Elvish Yadav दोनों को काफी मजाकिया लेजर में देखा जा सकता है यहीं से सारा कंट्रोवर्सी स्टार्ट होता है पास्ट में सोशल मीडिया पर Munawar Faruqui और Elvish Yadav एक दूसरे के खिलाफ कमेंट करते भी नजर आए हैं मगर इस मैच मेंदोनों काफी दोस्ताना अंदाज में नजर आए इसी बात से एल्विस के Elvish साथी Random Sena उनसे नाराज हो गई और उन्होंने एल्विस यादव को सोशल मीडिया साइड X पर ट्रोल करना शुरू कर दिया दोनों के बीच सोशल मीडिया साइट X पर काफी नोकझोंक चली इसी बीच Maxtern X पर एक वीडियो पोस्ट करते हैं और Elvish Yadav को ट्रोल करने की कोशिश करते है बस यही से पूरा मामलाशुरू होता है
Random Sena और Maxtern का मन्ना है के Elvish Yadav को Munawar Faruqui से हस के बात नहीं करनी चाहिए थी

 

आब तक Elvish Yadav and Maxtern Fight किसको क्या नुक्सान हुआ Maxtern ने एक वीडियो डाल कर बताया है के इस हाथापाई में उनके होठों पर चोट आई है और पीठ में भी चोट आई है उनकी गर्दन पर भी चोट आई है इसके बाद Maxtern ने पुलिस में एक फिर भी दर्ज कराई है| साथ ही Maxtern ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि वह Elvish Yadav को बचा रही है इसी बीच Elvish Yadav का भी बयान सामने आया है और वह कहते हैं कि वह पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे और कानूनी प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे जवाब में Elvish Yadav ने कहा Maxtern ने उनको और उनके परिवार को अप्शब्द कहे जिसकी वजह से या घटना हुई है| Elvish Yadav ने यह भी आरोप लगाया के Maxtern पिछले काफी समय सेउनके बारे में काफी गलत खबरें फैला रहे थे अंत में Elvish Yadav को अपनी गलती का एहसास होता है और वह Maxtern को सॉरी भी बोलते नजर आ रहे हैं|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top