Honda Grom 125 2024 Launch Date In India & Price:
हाल फिलहाल भारत में होंडा कंपनी की बाइक ज्यादा पसंद की जाने वाली बायको में से एक है होंडा कंपनी अपनी दमदार बाइक और उनके फीचर्स के लिए भारत में काफी लोकप्रिय है
इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए होंडा ने Honda Grom 125 2024 बाइक को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है 2024 Honda Grom 125 या बाइक काफी अट्रैक्टिव और दमदार होने वाली है
इंटरनेशनल मार्केट में या बाइक काफी धूम मचा चुकी है और अब यह भारत में भी धूम मचाने के लिए रेडी है तो चलिए बात करते हैं Honda Grom 125 2024 launch date in india
और Honda Grom 125 2024 Price In India के बारे में विस्तार से बात करते हैं
कंपनी ने अभी तक Honda Grom 125 2024 बाइक को भारतीय बाजारों में अभी तक नहीं उतरा हैऔर ना ही कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी दी है कि वह कब तक इस बाइक को भारत के बाजारों में पेश करेगी
कुछ मीडिया न्यूज़ के अनुसार यह बाइक साल 2025 के मध्यंत में भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकती है
Honda Grom 125 Price In India अगर बात करें इस बाइक की प्राइस की तो कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है मगर भारत की ऑटोमोबाइल सेक्टर में सुगबुगाहट है कि
यह बाइक ₹85 हजार से लेकर1 लाख तक की रेंज में हो सकती है
Honda Grom 125 2024 Engine बात करी जाए अगर इसके इंजन की तो इसमें एक होंडा का काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है
इस बाइक में 124.90 CC का इंजन मिल सकता है जो की एक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन होगा है या बाइक 9.65 bhp की ताकत भी जनरेट कर सकती है साथ ही 10.5 न्यूटन मीटर का
तर्कभी जनरेट करती है अगर इसकी माइलेज की बात की जाए तो 55 से 60 किलोमीटर का प्रति लीटर हो शक्ति है