World’s 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125 लॉन्च हुई

World's 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125

इंतजार हुआ खत्म लॉन्च हुई दुनिया की पहली सीएनजी बाइक The World’s 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125
जी हां इंतजार हुआ खत्म बजाज ने लांच किया अपनी पहली और दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj CNG FREEDOM 125
बजाज फ्रीडम 125 का इंतजार काफी समय से भारतीय बाजार में हो रहा था कंपनी ने अपनी बाइक Bajaj CNG FREEDOM 125 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है
Bajaj FREEDOM 125 पहली नजर में देखते ही आपका दिल जीत लेगी यह Bike दिखाने में बेहद खूबसूरत नजर आती है

World’s 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125 पांच रंगों में उपलब्ध होगी

World’s 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125 पांच रंगों में उपलब्ध होगी यह रंग है
1 Caribbean Blue
2 Ebony Black
3 Cyber White
4 Racing Red
5 Pewter Grey
Bajaj FREEDOM 125 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी Freedom 125 NGO4 Disc LED, Freedom 125 NGO4 Drum LED और Freedom 125 NGO4 Drum
Bajaj FREEDOM 125 की बेस प्राइस 95000 से सुरु हो के 110000 एक्स शोरूम प्राइस होगी | कंपनी ने अभी Bajaj FREEDOM 125 को गुजरात और महाराष्ट्र में लॉन्च किया है | कंपनी का कहना है
Bajaj FREEDOM 125 को बाकी देश में 1 से 2 महीने में फजे वाइस लॉन्च किया जाएगा

Bajaj FREEDOM 125 Ebony Black

World’s 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125 फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स के बारे में तो यह खूबियों से भरपूर एक बेहद ही खूबसूरत बाइक है| इसमें दो लीटर का एक CNG फ्यूल टैंक है और एक दो लीटर का पेट्रोल टैंक भी है कंपनी का मानना है कि सीएनजी और पेट्रोल दोनों मिलकर Bajaj CNG FREEDOM 125 को एक बेजोड़ पाइप बनाते हैं
या दुनिया की पहली बाइक है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलने की क्षमता रखती है इससे पहले दुनिया में और कोई ऐसी बाइक देखने को नहीं मिलती है

World’s 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125 माइलेज

अगर बात करें World’s 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125 के माइलेज की तो कंपनी का कहना है एक बार फुल सीएनजी टैंक करने पर यह बाइक 200 किलोमीटर तक जा सकती है यानी हर 1 किलो ग्राम सीएनजी पर यह100 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है
वही बात करी जाए पेट्रोल की तो एक बार फुट टैंक होने (2 लीटर) पर या तकरीबन 130 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है यानी 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज दे सकती है|

World’s 1st CNG Bike Bajaj FREEDOM 125 स्पेसिफिकेशन

अगर बात की जाए Bajaj CNG FREEDOM 125 के स्पेसिफिकेशन की तो इस बाइक में अब तक की सबसे बड़ी सीट दी गई है इसका CNG टैंक सीट के नीचे देखने को मिलता है वही पेट्रोल टैंक गाड़ी के अगले हिस्से में दिया गया है
वही बात करें इसके प्राइस की तो Bajaj CNG Freedom 125 NGO4 Drum की एक्स शोरूम प्राइस 95000 रखी गई है, वही Freedom 125 NGO4 Drum LED 105000 से देखने को मिलेगी और बाइक का टॉप मॉडल यानी Freedom 125 NGO4 Disc LED
110000 रुपए से देखने को मिलेगा

यह भी देखें

Honda Grom 125 2024 Launch Date In India & Price: Design, ETC

Engine Type4 Stroke, Air cooled
Max Power9.5 Ps @8000 RPM
Max Torque9.7 Nm @5000 RPM
CNG Capacity12.5 L / 2 kg
Petrol Capacity2L (Limp home)

What are the unique offerings of Bajaj Freedom?

The Bajaj Freedom, a trailblazer as the world’s first CNG motorcycle, promises to slash your daily riding expenses by 50%. It features the segment’s most spacious seat, designed for superior comfort and additional room. Navigate bumpy roads with ease, thanks to its unparalleled mono-linked suspension system, ensuring a fluid and stable journey. Additionally, the motorcycle includes a 2-litre auxiliary petrol tank, elevating the convenience factor for riders.

Is the CNG tank retrofitted in Bajaj Freedom?

Bajaj Freedom is the world’s first fully ground-up developed CNG motorcycle and its CNG cylinder is OEM factory-fitted and fully integrated with the product.

What is an auxiliary petrol tank?

Bajaj Freedom offers you a reserve of a 2-litre petrol tank with a mileage of 65 kilometers per litre.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top